उपभक्ताओं को अब बायोमेट्रिक से होगा खाद्यान्न वितरण
उत्तरकाशी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तराखंड के अपर आयुक्त विपिन कुमार ने नगर पालिका सभागार बड़कोट में उत्तरकाशी जिले के पूर्ति निरीक्षकों की बायोमेट्रिक से खाद्यान्न वितरण को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले के सभी पूर्ति निरीक्षकों को बायोमेट्रिक से शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए हैं।
बायोमेट्रिक से खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को जांचने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तराखंड के अपर आयुक्त विपिन कुमार शनिवार को उत्तरकाशी के यमुनाघाटी क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने जिले के सभी पूर्ति निरीक्षकों के साथ बड़कोट नगर पालिका सभागार में समीक्षा बैठक की। तथा प्रत्येक कार्यालय से बिंदुवार राशन वितरण की जानकारी ली। तथा बायोमेट्रिक खाद्यान्न वितरण में आ रही समस्याओं के समाधान करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूर्ति निरीक्षकों को शत प्रतिशत बायोमेट्रिक से खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए।
अपर आयुक्त ने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार सभी को बायोमेट्रिक से खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। जिसको लेकर सभी स्थानों पर राशन डीलरों को बायोमेट्रिक मशीनें दी जा चुकी हैं। उत्तरकाशी जिले कि यमुनाघाटी क्षेत्र में बायोमेट्रिक द्वारा खाद्यान्न वितरण में कुछ दिक्कतें आ रही थी। जिसे दूर किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर नेटवर्क की समस्या आ रही है, उसका भी समाधान निकाला जा रहा है। जिससे कि सभी उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक से राशन वितरित किया जा सके। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट, पूर्ति निरीक्षक बड़कोट प्यार दास सौंदाण, सुशील राणा, मोहन मनवाल, रामपाल, मनोज रावत, नेहा बिष्ट, अर्चना भारती, विकास, रमेश खरोला, बिजेंद्र, मालचंद भंडारी, महेंद्र सिंह पंवार बृजमोहन सिंह, इंद्रेश रमोला, राजेश चंद्र जगूड़ी आदि उपस्थित रहे।