मांग पूरी न होने पर रसोई में तालाबंदी करेंगी भोजन मातायें
नई टिहरी। प्रतापनगर क्षेत्र की भोजन माताओं ने बैठक विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक कर 14 दिनों के भीतर समस्याओं व मांगों का समाधान न होने पर विद्यालय की रसोईयों में तालाबंदी करने की चेतावनी दी। इस बाबत डीएम को सामाजिक कार्यकर्ता सागर भंडारी के नेतृत्व में ज्ञापन भी प्रेषित किया। डीएम को प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई कि वेतन भत्तों में वृद्घि कर सरकार तय न्यूनतम देय भत्ता दे। बच्चों की संख्या घटने शेष बच्चों व शिक्षकों के साथ भोजन माताओं को भी समयोजित करने का काम किया जाय। अन्य कर्मचारियों की भांति भोजन माताओं को अवकाश व अन्य सुविधायें दी जाय। भोजना माताओं का कार्य निर्धारण कर अन्य कार्य न लिया जाय। ग्रीष्म कालीन अवकाश भी वेतन दिया जाय। भोजन माताओं को मानदेय सीधे उनके खातों में दिया जाय। इन मांगों को लेकर बैठक करने के बाद भोजन माताओं ने डीएम को प्रेषित ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि दो सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे विद्यालयों की रसोई में तालाबंदी को मजबूर होंगी। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में ममता देवी, बिकुला देवी, जशोदा देवी, भानुमति आदि शामिल रहे।