त्योहार सीजन में जागा खाद्या सुरक्षा विभाग, दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही खाद्या सुरक्षा विभाग की नींद भी खुल गई है। टीम ने बाजार में पहुंचकर खाद्य पदार्थों के सेंपल लेते हुए विक्रेताओं को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की चेतावनी दी। अभियान के दौरान आमजन को खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूक किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा व अभिहीत अधिकारी एएस रावत के नेतृत्व में टीम ने बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, स्टेशन रोड व नजीबाबाद रोड में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मिष्ठान विक्रेताओं से अपने प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई। कहा कि यदि किसी भी प्रतिष्ठान में गंदगी दिखाई देती है तो प्रतिष्ठान स्वामी के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी। साथ ही खाद्य पदर्थों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें। बरसात के मौसम में खाद्य पदार्थ जल्दी खराब हो जाते हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें। अधिकारियों ने आमजन को भी खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूक किया। कहा कि पदार्थों की एक्पायरी डेट देखकर ही उसकी खरीदारी करें। गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी महसूस होने पर इसकी सूचना तुरंत खाद्या विभाग को दें।