रूद्रप्रयाग : होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद में अभियान चलाकर खाद्य से संबंधित दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मिठाइयां, बेकरी एवं परचून की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। अभियान के दौरान संदेह वाले खाद्य नमूनों के सेंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया।
अभिहीत अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल ने बताया कि होली को देखते हुए जनपद के रुद्रप्रयाग बाजार, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, भीरी एवं ऊखीमठ क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। अभियान में 4 प्रतिष्ठानों में संदेह के आधार पर गुजिया, बेकरी बिस्कुट, गुलाब जामुन एवं बतीसा के सेंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए खाद्य विश्लेषणशाला को भेजा गया है। बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)