जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : होली पर्व को देखते हुए राजस्व प्रशासन की संयुक्त टीम ने खाद्य पदार्थों का निरीक्षण करते हुए सैंपल लिए। इस दौरान टीम ने छ: सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। इस दौरान टीम में शामिल अफसरों ने साफ सफाई रखने, गुणवत्तापूर्ण सामग्री ही बेचने के निर्देश दिए।
सोमवार को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बस स्टेशन, धारा रोड, एजेंसी चौक में आधा दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी करते हुए मावा, चॉकलेट, मिठाई, नमकपारा, गुजिया आदि के नमूने भर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल ने बताया कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। टीम में नायब तहसीलदार उपेंद्र राणा, राजस्व उपनिरीक्षक पंकज रावत आदि शामिल रहे।