खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासन ने अभियान चलाकर लिये चार सैंपल
काशीपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासन ने दूध और दूध से बने खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर चार सैंपल लिये। जिन्हें जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जाएगा। बुधवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने स्टेशन रोड व सूर्या चौकी बार्डर पर अभियान चलाया। टीम ने ठाकुरद्वारा से आ रही एक प्राइवेट बस से पनीर बरामद कर कब्जे में लिया। साथ ही बाइक पर दूध ला रहे दो दूधियों को भी पकड़ा। पनीर पर एक व्यक्ति ने अपना दावा किया। इस पर टीम ने पनीर का सैंपल लेकर दावेदार की सुर्पद्गी में दे दिया। वहीं दूध का भी सैंपल लिया गया। वहीं स्टेशन रोड पर अलीगंज की ओर से आ रहे मिल्क क्रीम का सैंपल लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर अभियान चलाया गया। सैंपलों को जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। सैंपल फेल होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।