फुटबॉल क्लब नैपोली के अध्यक्ष पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव
नेपल्स (इटली)। इटली के फुटबॉल क्लब नैपोली के अध्यक्ष ऑरेलियो डि लॉरेंटिस को कोरोना वायरस के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है। टीम ने कहा कि बुधवार को की गयी उनकी जांच में वह कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं। उन्होंने बुधवार को मिलान में सीरी ए की एक बैठक में शिरकत की थी जिसमें इटली लीग के 20 क्लबों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया था। डि लॉरेंटिस हाल में टीम के सत्र से पूर्व लगने वाले ट्रेनिंग शिविर के दौरान नैपोली के खिलाडियों और स्टाफ के संपर्क में भी थे। अभी स्पष्ट नहीं है कि एहतियात के तौर पर नैपोली की पूरी टीम को पृथकवास में रखा जायेगा या नहीं। सीरी ए में नैपोली का पहला मैच 10 दिन के अंदर है।