जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शुक्रवार को डाडामंडी में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें लैंसडौन जूनियर की टीम विजेता रही। इस दौरान विजेता टीम को सम्मानित किया गया। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए भी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
डाडामंडी में गेंद मेले से पूर्व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को फुटबाल का फाइनल मुकाबला लैंसडौन जूनियर व भेल्डा व्याइज के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर रही। मैच के तीस वें मिनट में आयुष ने गोल दागकर लैंसडौन को बढ़त दिलवाई। 48वें मिनट में भेल्डा व्याइज के खिलाड़ी ने गोल दागकर मुकाबला बराबर कर दिया। अतिरिक्त समय में कोई भी टीम गोल न दाग सकी। पैनल्टी शूट आउट में लैंसडौन जूनियर ने 05-04 से प्रतियोगिता अपने नाम की। वहीं, डाडामंडी में विद्यार्थियों के लिए दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें प्राथमिक बालक वर्ग सौ मीटर दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के दीपांशु ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजवाट के अक्षत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में अनुज, तन्मय सीनियर वर्ग में संतोष, अक्षय ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में रोहिणी धूलिया, सोनाक्षी प्रथम, द्वितीय रही। इस मौके पर गेंद मेला समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवाड़ी, सचिव किशन लाल चौधरी, सतीश काला, हरेंद्र सिंह रावत, सुजाता रावत, वल्लभ सिंह, अर्जुन सिंह नेगी, रघुवीर रावत आदि मौजूद रहे।