जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बलूनी कम फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बलूनी ए के नाम रहा। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह बना हुआ था। प्रतियोगिता में क्षेत्र की करीब 22 टीमें प्रतिभाग कर रही थी। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत भी किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी, अधिवक्ता अरूण भट्ट, दर्शन भंडारी, सुनील रावत, अभिलाषा भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सीख दी। कहा कि हमें अपने विद्यालय में होने वाली प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे हमें जीवन में आगे बढ़ने की सीख मिलती है। इस दौरान टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बलूनी (ए) व सिद्धबली पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। बलूनी (ए) की टीम से सिचव व अधिराज ने दो-दो गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलवाई।