पुलिस-व्यापारियों के बीच हुआ फुटबल मैत्री मैच
चम्पावत। पुलिस, व्यापारियों और जय श्रीराम दल के बीच मैत्री फुटबल मैच खेला गया। इस दौरान एसपी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया। रविवार को मिनी स्टेडियम चूनाभट्टा में पुलिस, व्यापारियों और जय श्रीराम दल के सदस्यों के बीच फुटबल मैत्री मैच खेला गया। इससे पहले मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथी एसपी देवेंद्र पींचा और भाजपा नेता गोविंद सामंत ने किया। एसपी पींचा ने युवाओं से कहा कि हम अपने जीवन में विभिन्न खेलों के माध्यम से नशे को दूर कर सकते हैं। फुटबल मैच में रेफरी की भूमिका योगेश गुरुंग, लाइनमैन रोनी और योगेश चंद ने निभाई। मंच संचालन की भूमिका में कमलेश भट्ट रहे। यहां सीओ अविनाश वर्मा, थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, एमआर चंद, सुभाष थपलियाल, शंकर लाल वर्मा, दीपक शेट्टी, नवीन चौहान रहे।