रियल डेविल्स एफसी के नाम रहा फुटबॉल लीग
नई टिहरी : टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम में आयोजित फुटबॉल लीग सीजन-4 का सोमवार को समापन हुआ। लीग में रियल डेविल्स एफसी ने जीता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीम को मेडल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान भागीरथीपुरम में आयोजित तमक फुटबॉल लीग (सीजन 4) का फाइनल मुकाबला खेला गया। लीग में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। बीटेक विभिन्न स्ट्रीम के प्रथम वर्ष से चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने टीमों की ओर से प्रतिभाग किया। संस्थान के निदेशक प्रो. एसके प्रधान ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन छात्रों में खेल भावना, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क को प्रोत्साहित करना था। कॉलेज में शिक्षण और अनुसंधान के साथ ही खेल और सहायक गतिविधियों का लगातार आयोजन किया जाता है। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। जिसमें रियल डेविल्स एफसी ने 1-0 से जीत दर्ज कर आउटसाइडर एफसी को हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम में प्रथम साह, गौरव ढौंडियाल, महेश भट्ट, शशांक कुमार, सुधांशु डिमरी, आलोक बिष्ट, अतुल चौहान और अक्षत केश्तवाल ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किाय। टूर्नामेंट का सफल आयोजन छात्र समन्वयक सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के प्रथम साह और गौरव ढौंडियाल ने किया। निदेशक डॉ. प्रधान और खेल प्रभारी अतुलेश डबराल ने विजेता और उपविजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। बताया गया कि इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर ही टीएचडीसी-आईएचईटी की आधिकारिक फुटबॉल टीम का चयन किया जाएगा। (एजेंसी)