जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राजकीय स्टेडियम में अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन चार जनवरी से होगा। प्रतियोगिता में गढ़वाल राइफल्स सहित अन्य टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता 11 जनवरी तक चलेगी।
गढ़वाल कप को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में लेफ्टिनेंट कर्नल (सेनि) चंद्रपाल पटवाल व अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने संबंधित जानकारियां दी। बताया कि बीते वर्ष प्रतियोगिता के दम पर 24 खिलाड़ियों ने भारतीय सेना में अपनी जगह बनाई है। सेना, उत्तराखंड पुलिस, पैरामिलिट्री व रेलवे में आज जो हमारे खिलाड़ी सेवाएं दे रहे हैं। बताया कि इस मर्तबा प्रतियोगिता में 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी। गढ़वाल हीरोज, कार्बेट एफसी, उत्तराखंड पुलिस, दिल्ली फुटबाल क्लब, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान की टीमें पसीना बहाएंगी। संस्था के सचिव सुनील रावत ने कहा कि आज जब युवा नशे की गर्त में जा रहे हैं, तब गढ़वाल कप उन्हें अनुशासन व राष्ट्र सेवा का मार्ग दिखा रहा है। इस मौके पर स्व. शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था के अध्यक्ष अरुण भट्ट, वीरेंद्र रावत, जिला फुटबॉल एसोसिएशन पौड़ी उपाध्यक्ष हरीश वर्मा, सचिव सुनील, सह सचिव गोपाल जसोला, सहसचिव सिद्धार्थ रावत, शिवम नेगी, ऋतिक नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।