फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, स्कालर्स अकेडमी ने जीता उद्घाटन मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सातवीं शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में जिले में 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
इंटर कॉलेज मोटाढांक खेल मैदान में प्रतियोगिता का उदघाटन मैच स्कॉलर्स अकेडमी और इंटर कॉलेज मोटाढांक के बीच खेला गया। जिसमें स्कालर्स अकेडमी ने इंटर कॉलेज मोटढांक को 2-0 से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच एमकेवीएन और इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ के मध्य खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई। जिससे मैच पेनल्टी शूट में गया। पेनल्टी शूट ऑउट में राइका कुम्भीचौड़ ने 5-4 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। आयोजित समिति के सदस्य सिद्धार्थ रावत ने कहा कि प्रतियोगिता नॉक आउट तरीके से खेली जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग नि:शुल्क रहेगा। विजेता व उपविजेता टीम को उचित धनराशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इससे पूर्व कान्वेंट स्कूल ने इस प्रतियोगिता को बार जीता है, जबकि केंद्रीय विद्यालय लैंसडौन, आर्मी पब्लिक स्कूल और डीएवी ने एक-एक बार इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि बीरेन्द्र रावत, नरेन्द्र राणा, तेजपाल सिंह पटवाल, सुरेश राणा, भरत सिंह, सुनील रावत, भरत नेगी आदि मौजूद थे।