स्वच्छ जल के लिए वातावरण भी स्वच्छ होना आवश्यक
चमोली : बदरीनाथ वन प्रभाग एव मध्य पिण्डर रेंज थराली द्वारा जल उत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत थराली के खडगोला तोक में प्राकृतिक जल जल स्रोतों को साफ कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने कहा जिस प्रकार भूगर्भीय जल स्रोतों का दोहन बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे जल स्तर कम होता जा रहा है जिसका एक कारण जल स्रोतों की साफ-सफाई नहीं होना और लोगों द्वारा जल स्रोतों को प्रदूषित करना भी है। इससे पानी की लगातार कमी होती जा रही है, हमें चाहिए कि हम पानी को स्वच्छ और निर्मल रखे जिससे जल स्रोत हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी जीवन प्रदान कर सके। कहा स्वच्छ जल के लिए वातावरण भी स्वच्छ होना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर कांग्रेस महिला अध्यक्ष दीपा देवी, राखी गुसाईं, खड़क सिंह, मनोज, वन दरोगा खेमानंद खंडूरी, वन दरोगा सीमा भंडारी, वन दरोगा मनीष राणा, वन आरक्षी सोनी बिष्ट और अन्य महिलाओं व वन कर्मियों ने प्रतिभाग किया। (एजेंसी)