उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए डा. प्रकाश को मिला वैज्ञानिक पुरस्कार

Spread the love

उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के हाथों हुआ सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर।
राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग) के सहायक प्रोफेसर डा. प्रकाश फोंंदणी को वैज्ञानिक पुरस्कार से नवाजा गया है। उत्कृष्ट शोध कार्यों के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह के हाथों उनको यह सम्मान मिला।
डा. प्रकाश पिछले 10 सालों से सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय पहलुओं पर गहन शोधकार्य कर रहे है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में उनके 100 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। इनमें से कई शोधपत्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ पत्रिकाओं में स्थान मिला है। गुगल स्कॉलर में उनको 915 साइटेशन मिला है। डॉ. प्रकाश ने एग्रोफारस्ट्री मॉडल, जडी-बूटी कृषिकरण, पौधों की कार्बन अवशोषण क्षमता, ग्रामीण तकनीकी विकास, फ्लोरीकल्चर, इकोसिस्टम रिस्टोरेशन और जैवविविधता संरक्षण आदि को शोध से जोड़ते हुए स्वरोजगार से जोड़ा। वह उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, नेपाल और खाड़ी देश कतर में शोध कार्य कर चुके है। वर्तमान में डॉ. प्रकाश राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में वनस्पति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर पर कार्यरत हैं। डॉ. प्रकाश के योगदान को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने यहां बृहस्पतिवार देर शाम आयोजित कार्यक्रम में वैज्ञानिक पुरस्कार सम्मानित किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, जिला मंत्री जितेंद्र रावत, प्रो. पुष्पा नेगी, प्रो. आरके मैखुरी आदि ने बधाई दी। यहां बता दे कि इससे पूर्व डा. प्रकाश युवा वैज्ञानिक अवार्ड, यूकोस्ट अवार्ड, डीएसटी अवार्ड और पोस्ट डॉक्टरेट फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *