ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार एनडीए सांसदों की बैठक, पीएम मोदी का भव्य सम्मान; ‘हर हर महादेव के नारे गूंजे

Spread the love

नई दिल्ली , ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद मंगलवार, 5 अगस्त को पहली बार एनडीए (हृष्ठ्र) संसदीय दल की बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोरदार स्वागत से हुई। सांसदों ने ‘हर हर महादेवÓ के गगनभेदी नारों और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की और कुछ ही देर में उन्होंने सांसदों को संबोधित भी किया। बैठक के दौरान एनडीए सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष रूप से बधाई दी गई।
बैठक में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। इसके अलावा, हाल ही में निर्वाचित नए सांसदों का प्रधानमंत्री से औपचारिक परिचय भी कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *