हरिद्वार। महाशिवरात्रि पर हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की भीड़ के चलते लंबा जाम लगा। इसके साथ ही हरिद्वार आने वाले वाहनों के कारण सभी पार्किंगें फुल हो चुकी थी। यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अलावा थाने और कोतवाली पुलिस भी सड़क पर उतर गई। सबसे अधिक भीड़ शंकराचार्य चौक से लेकर पंतद्वीप तक रही। सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे के बाद तक वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण वाहन रेंग रेंगकर चलते रहे।
धर्मनगरी पूरी तरह रही पैक
हरिद्वार(आरएनएस)। जाम के कारण यात्री श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय निवासियों को भी भारी दिक्कत उठानी पड़ी। महाशिवरात्रि से एक दिन पहले ही हरिद्वार में लाखों की भीड़ पहुंच गई थी। बुधवार को दिन भर यात्रियों के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। जिससे धर्मनगरी पूरी तरह पैक हो गई। हरकी पैड़ी के आस पास अपर रोड, मोती बाजार, बड़ा बाजार, खड़खड़ी जैसे इलाकों में जाम के हालात बने रहे। इधर एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि वाहनों का दबाव अधिक था। ट्रैफिक पुलिस के अलावा शहर कोतवाली पुलिस ने भी ट्रैफिक को सुचारू किया। वापसी में कोई जाम नहीं था।
पहली बार इतनी भीड़ दिखी
पिछले दस सालों में अंतिम दिन में पहली बार इतनी भीड़ दिखाई दी। इससे पहले ऐसा नजारा नहीं दिखाया गया था कि आने वाले वाहनों के कारण हरिद्वार में जाम लगा रहा। जबकि वापसी को लेकर हल्का ट्रैफिक रहता था, लेकिन इस बार आने वाले वाहनों का जाम था। इन वाहनों ने देर शाम को हरिद्वार से वापसी की।