अपनी हार पर पहली बार बोले सीएम धामी, कहा-जनता का निर्णय सिर-माथे पर
खटीमा (ऊधमसिंह नगर) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार बुधवार को खटीमा पहुंचे। उन्होंने कहा कि खटीमा की जनता ने जो भी निर्णय दिया है। वह मेरे सिर माथे पर है। मैं उसका सम्मान करता हूं। क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उसने मेरी राजनीति में शुरुआत कराई। सीएम फिर से बनने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय हाईकमान को लेना है। कार्यवाहक सीएम धामी बुधवार को हेलीकप्टर से खटीम पहुंचे। हेलीपैड पर शासनिक अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर उन्हें होली पर्व की शुभकामनाएं दी। सीएम ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुत मिला है। राज्य में यह मिथक भी टूटा है कि सत्तारुढ़ पार्टी दोबारा से सरकार नहीं बनाती। जनता ने सारे मिथक तोड़ते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान किया। इसके लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते है। राज्य की जनता ने जिस उम्मीद के साथ पार्टी की सरकार बनने के लिए अपना फैसला दिया है। भाजपा सरकार आमजन की भावनाओं के अनुरुप एवं विकास के लिए कार्य करेगी। वह पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता है।
कुछ विधायकों ने पेशकश की है। ऐसा कुछ नहीं है। यह सब केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है। क्षेत्र की जनता ने जो अपना जनादेश दिया है। वह उनके सिर माथे पर है। खटीमा क्षेत्र को कोई नुकसान नहीं होगा। मैने पहले भी खटीमा के लिए काम किया है। आगे भी करता रहूंगा। प्रदेश में हमारी पार्टी की ही सरकार बनने जा रही है।
सीएम धामी से मिलने के दौरान बिरिया मझोला की पार्टी कार्यकर्ता हरिकेश चंद उन्हें देख गले लगकर फफक-फफक कर रो पड़ी। उसे देख सीएम धामी व अन्य कार्यकर्ता भी भावुक हो गए। सभी गुमसुम होने के साथ मायूस दिखाई दिए। इसके बाद सीएम धामी कार में सवार होकर अपने नगरा तराई स्थित आवास की ओर चले गए।
इस मौके पर मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु बिष्ट, राजपाल सिंह, मोनिक बत्रा के अलावा सीडीओ आशीष भटगाई, सीएमओ ड़सुनीता रतूड़ी, एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट, नायाब तहसीलदार युसूफ अली आदि मौजूद थे।