नई दिल्ली , एजेंसी। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है। 11 दिन के अंदर तीसरी बार देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इससे पहले 27 अगस्त और फिर 31 अगस्त को भी एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था। इस तरह भारत में अभी तक कुल 69़68 करोड़ लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। बता दें कि सोमवार को टीकाकरण का 234वां दिन था।
बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण ही सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए सरकार की पूरी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाए। इस क्रम में हर दिन अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। 27 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 1 करोड़ 64 हजार 32 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था। वहीं इसके कुछ ही दिनों बाद यानी 31 अगस्त को एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन के पिछले ही रिकर्ड को ध्वस्त करते हुए करीब 1़09 करोड़ लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया था। इस तरह से सिर्फ पांच दिन के अंदर ही दो बार एक करोड़ लोगों का टीकाकरण हो गया था।