बुद्ध पूर्णिमा को जसपुर बौद्ध मठ पर आयेंगे विदेशी श्रद्धालु
काशीपुर। ग्राम बहादुरपुर बौद्ध मठ पर बुद्ध पूर्णिमा पर होने वाले कार्यक्रमों में विदेश श्रद्धालु भी शिरकत करेंगे। इसको लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। मंगलवार को बौद्ध मठ के मठाधीश एलएम महाथेरा ने बताया कि त्रिपावनी बुद्ध पूर्णिमा 23 मई को है। इस दिन सभी बौद्ध मठों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लेकिन ग्राम बहादुरपुर बौद्ध मठ पर बुद्ध पूर्णिमा के कार्यक्रम 24 मई को होंगे। बताया कि बौद्ध मठ पर विदेशी श्रद्धालु भी आयेंगे। इसके पश्चात उन्होंने श्रद्धालुओं की बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। साथ ही कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन किया।