चम्पावत में लाखों की विदेशी शराब नष्ट
चम्पावत। चम्पावत में आबकारी विभाग ने बाजरीकोट जंगल के किनारे तकरीबन 10-12 साल पुरानी शराब को नष्ट किया है। नष्ट की गई शराब की कीमत लाखों में है। जबकि इसकी संख्या 1939 पेटी बताई जा रही है। इन पेटियों में 20 हजार से अधिक बोतलें होने का दावा है। इस दौरान आबकारी विभाग के संयुक्त कमिश्नर केके कांडपाल, जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडेय और आबकारी इंस्पेक्टर गौरव जोशी की देखरेख में शराब को नष्ट किया गया। आबकारी इंस्पेक्टर गौरव जोशी ने बताया कि एफएलटू लेवल टेस्ट में शराब फेल थी। इसके अलावा शराब काफी पुरानी थी। जो कि पीने योग्य नहीं रही। इसी को देखते हुए आबकारी विभाग ने पुरानी हो चुकी शराब को नष्ट कर दिया है।