विदेश मंत्रालय के बयान: मालदीव से मोदी को निमंत्रण, करतारपुर कॉरिडोर का पासपोर्ट शुल्क घटाने के प्रयास जारी
नई दिल्ली, एजेंसी । विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान, इस्राइल, मालदीव और कनाडा से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब दिए। सरकार ने भारत और अमेरिका के बीच टू-प्लस-टू वार्ता के संबंध में भी जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार, मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के शपथ समारोह के लिए भारत के प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, प्रधानमंत्री को मालदीव में राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन भारत का आधिकारिक प्रतिनिधि होगा।
प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस्राइल हमास युद्ध और करतारपुर कॉरिडोर से जुड़े सवालों पर भी जवाब दिए। प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार, मालदीव में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा और किस हैसियत से करेगा, इस पर फैसला होने के बाद मीडिया को सूचित किया जाएगा। क्या इस्राइल और कनाडा के मुद्दों पर अमेरिका के साथ चर्चा की जाएगी? इस सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, शुक्रवार को 2+2 वार्ता होगी। अमेरिकी रक्षा मंत्री अभी-अभी आए हैं। कुछ दिनों बाद विदेश मंत्री ब्लिंकन के आने की भी उम्मीद है।