जोधपुर , बीकानेर में एक विदेशी युवती के साथ दुष्कर्म के सनसनीखेज़ मामले में पुलिस ने जोधपुर निवासी इवेंट मैनेजर दिनेश गौड़ को गिरफ्तार किया है। पीड़िता 30 वर्षीय महिला है, जो फिलीपींस के कोबू सिटी की रहने वाली है। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता बीकानेर में एक सांस्कृतिक मेले के सिलसिले में आई थी। हाल ही में सादुल क्लब में आयोजित इस मेले में फिलीपींस की 10-12 अन्य महिलाएं भी शामिल थीं। इस कार्यक्रम का आयोजन आरोपी दिनेश गौड़ कर रहा था, जो जोधपुर सहित कई शहरों में ऐसे आयोजन करता रहा है।
एफआईआर में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को होटल सागर में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता सीधे सदर थाना पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, इस मामले की जांच आईपीएस विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले में सभी तथ्यों और सबूतों को बारीकी से परखा जा रहा है, वहीं पीड़िता को सुरक्षा और कानूनी मदद मुहैया कराई गई है।