वन बीट अधिकारी, वन आरक्षी संघ ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर डीएफओ कार्यायल पर प्रदर्शन किया

Spread the love

हरिद्वार। प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर शुक्रवार को वन बीट अधिकारी, वन आरक्षी संघ ने बिल्वकेश्वर में डीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। संघ आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। महामंत्री सत्यवीर सिंह ने कहा कि संघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहा है। लेकिन उनकी मांगों को शासन और प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत सैनी ने बताया कि वन बीट अधिकारी, वन आरक्षी संघ, अधीनस्थ वन सेवा नियमावली 2016 को पुनः लागू करने, चयन वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में 10 वर्षों की सन्तोषजनक सेवा पूरी कर चुके वन आरक्षियों की पदोन्नति, वन आरक्षियों के वर्दी नियमों में संशोधन, वन आरक्षी पद का समयमान वेतनमान, एसीपी/एमएएसपी व्यवस्था में संशोधन, वन कर्मियों पर हमले रोकने, एक माह का अतिरिक्त वेतन, आहार भत्ते के भुगतान, वन आरक्षी चौकियों का मकान भत्ता कटौती नहीं करने आदि को लेकर संघर्षरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *