जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 2016 की नियमावली को जल्द लागू करने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर वन बीट अधिकारी संघ लैंसडौन व कोटद्वार वन आरक्षियों की हड़ताल जारी रही। इस दौरान सदस्यों ने जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। कहा कि वन आरक्षियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शनिवार को वन बीट अधिकारी संघ के अध्यक्ष राकेश वेदवाल ने 2016 की नियमावली को शीघ्र लागू करने की मांग की है। कहा कि नियमावली लागू करवाने को लेकर वन बीट अधिकारी संघ शासन से मांग कर रहा है, लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि जब तक वन आरक्षियों के शतप्रतिशत पदोन्नयन को लागू नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर राकेश जोशी, त्रिलोक चंद्र तिवाड़ी, कुलदीप नेगी, मंजीत गुसांई, रश्मि खत्री मौजूद रहे।