जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वन आरक्षियों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। आरक्षियों ने जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। कहा कि समस्याओं की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लैंसडौन वन प्रभाग, भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन व कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन के वन आरक्षियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि दस वर्ष की सेवा पूर्ण करने वालों की पदोन्नति, वर्दी पैटर्न में संशोधन की मांग को लेकर 14 फरवरी को उनकी शासन से वार्ता हुई थी। लेकिन, मांगों को लेकर कोई सहमति नहीं बनी। नतीजा उन्हें आंदोलन का रूख करना पड़ा। कहा कि वन आरक्षियों की अनदेखी करना ठीक नहीं है। इस मौके पर वन वीट अधिकारी संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष काका कश्यप, वन वीट अधिकारी संघ लैंसडौन के अध्यक्ष राकेश वेदवाल, कुलदीप नेगी, रश्मि, राकेश मोहन जोशी, हरक सिंह, राहुल चमोली, महिपाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।