फायर सीजन को लेकर वन विभाग हुआ अलर्ट
रुद्रपुर। गर्मी का सीजन शुरू होते ही वन विभाग भी अलर्ट हो गया है। खटीमा के रेंजर आरस मनराल ने वन कर्मियों की बैठक बुलाकर फायर सीजन में जंगल को आग से बचाने और जंगल के नजदीक रह रहे ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
रेंजर मनराल ने कहा कि गर्मियों के सीजन में जंगलों में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। जिसके बचाव के लिए सभी को अलर्ट रहना होगा। विभाग ने क्षेत्र में आठ नए वन दारोगाओं को तैनात किया है। जिनको फायर सीजन के बचाव की प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों की सतर्कता के चलते खटीमा रेंज में 2014 के बाद से जंगल मे कोई भी आग की घटना नहीं हुई है। सभी नए नियुक्त फरेस्ट गार्ड को अवैध पातन, अवैध खनन और फायर सीजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक कर जंगलों में ज्वलनशील पदार्थ माचिस, बीड़ी, सिगरेट पीने वालों पर नजर रखने की बात कही। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर राकेश राणा, वन दरोगा संतोष भंडारी, धन सिंह अधिकारी, भैरव सिंह बिष्ट, प्रवेश राणा, अशोक कुमार गौतम, पूजा, रेखा आदि मौजूद थे।