आईडीपीएल में हाथियों की चहल-कदमी से लोगों में दहशत , वन विभाग हुआ अलर्ट

Spread the love

ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गौहरी रेंज के घने जंगल से निकलकर सर्दी में दो मादा हाथी और उनके बच्चों ने आईडीपीएल के जंगल को आशियाना बना लिया है। हाथियों की चहल-कदमी से आईडीपीएल के लोगों में दहशत बढ़ गई है। यहां के लोगों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग अलर्ट हो गया है। अलाउंसमेंट के माध्यम से विभागीय टीम स्थानीय लोगों को रात आठ से सुबह सात बजे तक अनावश्यक घर से बाहर निकलने से परहेज करने की चेतावनी जारी कर रही है। घर से बाहर निकलें तो बरतें सावधानी
गुरुवार को विभाग की ऋषिकेश रेंज से टीम दिनभर आईडीपीएल और आसपास के क्षेत्र में चेतावनी के लिए आलउंसमेंट करती रही। इसमें लोगों को सुरक्षा के तहत एहतियात बरने के लिए कहा गया है। उन्हें अत्याधिक जरूरी काम होने पर ही सावधानी के साथ घर से निकलने के लिए कहा गया। स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए 15 वनकर्मियों की दो टीम भी गठित कर दी गई हैं। हथियारों से लैस टीम को दो शिफ्ट में क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। रात आठ से चार बजे तक की टीम में आठ और भोर चार बजे से आठ बजे तक की टीम में सात वनकर्मियों की तैनाती की गई है। हाथियों की धमक से स्थानीय लोगों सहमे हुए भी हैं। उन्हें जानमाल की सुरक्षा का खतरा लगातार बना हुआ है। रेंज अधिकारी जीएस धमांदा ने क्षेत्र में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए खुद कमान हाथों में लगी है। वह भी दिनरात स्थानीय लोगों की सुरक्षा को क्षेत्र में टीमों के साथ डटे हुए हैं।
आईडीपीएल में मॉर्निंग वॉक से करें परहेज : आईडीपीएल की टाउनशिप में सैंकड़ों परिवार अभी भी रह रहे हैं। इनमें ज्यादातर सुबह-सवेरे आईडीपीएल की खुली और शांत सड़कों पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं। चारों तरफ वन से घिरे आईडीपीएल में हाथियों के झुंड के पहुंचने से ऋषिकेश रेंज के वन अधिकारियों ने फिलहाल स्थानीय लोगों को मॉर्निंग वॉक से एहतियात के तौर पर परहेज करने की सलाह दी है। उन्होंने आसपास के लोगों को भी इस बाबत चेतावनी जारी कर जागरूक किया है।एम्स संपर्क मार्ग होने से बढ़ा खतरा : हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे से आईडीपीएल होकर भी एम्स तक सड़क पहुंचती है। हरिद्वार से आने वाले गंभीर किस्म के मरीजों के साथ ही अन्य मरीज व तीमारदार इसी मार्ग का रूख करते हैं, जिसके चलते यहां मरीजों को भी खतरा बढ़ गया है। हालांकि, वनकर्मियों ने एंबुलेंस आदि को सुरक्षित मार्ग से पार कराने के लिए भी व्यवस्था की है। 24 घंटे की निगरानी हाथियों के झुंड के वापस राजाजी पार्क लौटने के लिए की जा रही है।
सर्द मौसम और कोहरा बन रहा वजह : ऋषिकेश व आसपास का इलाका चारों तरफ जंगलों से घिरा है, जिसमें राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से लेकर वन विभाग के जंगल हैं। गंगा, सौंग, सुसवा और चंद्रभागा नदियां भी हैं। इन दिनों कोहरे की वजह से घनों जंगलों में ठंड अत्याधिक है। धूप निकल भी जा रही है, तो किरणें जंगल घना होने के चलते जमीन तक नहीं पहुंच जा रही है, जिसके चलते वन्यजीवों का रूख लगातार खुले आबादी इलाकों की ओर हो रहा है। इससे ऋषिकेश, गुमानीवाला, भट्टोवाला, खदरी खड़कमाफ, ठाकुरपुर, खैरीखुर्द समेत कई ग्रामसभाएं प्रभावित हैं। यहां भी वनकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं, लेकिन अब आईडीपीएल में झुंड पहुंचने से विभाग की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *