वन विभाग व हंस फाउंडेशन के फायर फायटर ने बुझाई आग
वन पंचायत गूम लंगूरी के सारी तोक के जंगल में लगी थी आग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एक ओर जहां जंगलों की आग विकराल होती जा रही है। वहीं, वन विभाग व द हंस फाउंडेशन के फायर फायटर आग पर काबू पाने के लिए लगातार धरातल पर डटे हुए हैं। वन रेंज मटियाली के अंतर्गत वन पंचायत गूम लंगूरी के सारी तोक के समीप जंगल में लगी आग पर वन विभाग व द हंस फाउंडेशन के फायर फायटरों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
आग की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग व द हंस फाउंडेशन को दी। जिसके बाद फाउंडेशन की नीलम रावत फायर फायटरों के साथ आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद सदस्यों ने आग पर काबू पाया। साथ ही आमजन को भी जंगलों में लग रही आग के प्रति जागरूक किया। मालूम हो कि विगत 2022 से द हंस फाउण्डेशन जिले में वनाग्नि रोकनें के लिये विभिन्न प्रकार के जनजागरूकता के कार्यक्रम रैली, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो चला रहा है। इसी के तहत विकासखंड द्वारीखाल के 100 राजस्व गांवों में वनाग्नि को रोकने के लिये फायर फायटरों का चयन किया गया है। जो वनों में वन विभाग के साथ मिलकर वनों की आग बुझानें का कार्य कर रहे हैं। चयनित फायर फायटरों का पांच लाख का सुरक्षा बीमा भी किया गया है। आग बुझाने वालो में ग्राम प्रधान श्रीमती संजू देवी, फायर फायटर बीना देवी, रजनी देवी, लक्ष्मी देवी, ग्रामीण राहुल, मुकेश रावत शामिल थे।