बारिश से वन विभाग को मिली राहत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : फायर सीजन को लेकर वन महकमे की तैयारियां शुरू हो गई। हालांकि सर्द मौसम में फरवरी में पहले सप्ताह बदले मौसम के मिजाज ने जंगलों की आग को लेकर वन विभाग को कुछ राहत जरूर मिल गई। पौड़ी जिले में जंगलों को आग से बचाने के लिए करीब ढाई सौ क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। वहीं वन विभाग के करीब दो हजार फायर वाचर जंगलों की आग को बुझाने के लिए डिवीजन वार तैनात रहेंगे।
हर साल 15 फरवरी फायर सीजन की शुरूआत होती है। जंगलों को आग से बचाने के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं। वहीं हंस फाउंडेशन ने भी इस बार एक हजार से अधिक फायर वाचर बनाए हैं। इन फायर वाचरों का बीमा भी किया गया है। जयहरीखाल से लेकर द्वारीखाल की ग्राम पंचायतों को फाउंडेशन ने लिया है। अभी यमकेश्वर ब्लाक में भी बेसिक सर्वे हो रहा है। बीते साल जंगलों की आग को लेकर विभाग को कुछ राहत जरूर थी। बीते साल 105 वनाग्नि की घटनाएं सामने आईं, जिसमें तब 153.44 हेक्टेअर जंगल खाक हो गया था। लेकिन चिंता इस बात की भी है कि न सिर्फ गर्मियों में बल्कि सर्द मौसम में भी जंगल आग से धधक रहे हैं। बीते महीनों में जंगलों में आग देखी गई। हालांकि डीएफओ गढ़वाल स्वपनिल अनिरुद्ध का कहना है कि विभाग ने फायर सीजन को देखते हुए कंट्रोल बर्निंग भी कई जगहों पर की है, ताकि बाद में जंगलों की आग पर अंकुश लगाया जा सके। ये हर साल होता है। लेकिन इस बार सर्द मौसम में बारिश बेहद कम हुई है। ऐसे में आगे फायर सीजन को लेकर आवश्यक कदम उठाएं जा रहे है। फायर वाचरों की भी तैनाती की जाएगी। इस बीच हुई बारिश से काफी राहत मिली है।