बूढ़ाकेदार में वन विभाग ने गुलदार को किया पिंजरे में कैद
नई टिहरी। बालगंगा रेंज के बूढ़ाकेदार बाजार में दिनभर गुलदार की चहलकदमी से बाजरवासी काफी दहशत में रहे। गुलदार की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रैंकुलाइज गन से बेहोश कर पिंजरे में कैद किया। गुलदार को किसी राष्ट्रीय पार्क में छोड़ा जाएगा।रविवार सुबह बूढ़ाकेदार के ग्रामीणों को बालगंगा नदी पर बने पुल के नीचे गुलदार दिखाई दिया। अचानक गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीण मनमोहन रावत ने बताया कि, सुबह-सुबह पुल के नीचे गुलदार दिखाई दिया, जिससे लोगों में डर के साथ ही कौतूहल भी जागा। जिसके बाद कई ग्रामीण पुल के ऊपर जमा हो गए, लेकिन गुलदार झाड़ियों में कहीं छिप गया। गुलदार दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुनरू दोपहर को गुलदार दिखाई दिया। वन विभाग की टीम ने बामुश्किल गुलदार को गुलदार को ट्रैंकुलाइज गन से बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया। रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि, गुलदार को विभाग के पिलवा स्थित लीसा डिपो में लाया गया है। जिसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर किसी पार्क में छोड़ दिया जाएगा।