बाघ पर नजर रखने को वन विभाग ने लगाए कैमरे
रुद्रपुर। सुरई रेंज में दो सप्ताह के भीतर दो लोगों को मारने वाले बाघ की निगरानी वन विभाग कर रहा है। क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाने के साथ ट्रैंकुलाइज गन और पिंजरों के साथ विशेषज्ञ टीम भी तैनात कर दी गयी है। ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है। झाउपरसा में 13 मई को घास लेने गए एक व्यक्ति को बाघ ने मार दिया था। दो सप्ताह बाद ही एक अन्य व्यक्ति को बाघ ने मार डाला। इसके बाद से सुरई रेंज के झाउपरसा में रेंजर सुधीर कुमार अपनी टीम के साथ बाघ के मूवमेंट पर नजर बनाए हुये हैं। घटनास्थल के आस-पास कैमरे लगाये जा रहे हैं। आसपास के गांव में लोगों से अपील की गयी है कि अकेले जंगल में न जाए। डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी ने बताया की बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाये तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन बाघ इनकी ओर नहीं आया है। बाघ को ट्रैंकुलाइज करने के लिए वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम तैनात की गयी है। रेंजर सुधीर ने बताया कि बाघ के पदचिह्न जहां मिले हैं, वहां मचान बनाया जा रहा है। दिन रात अलग अलग टीम घटनास्थल पर ड्यूटी दे रही हैं। टीम में अजमत खान, सुन्दर लाल वर्मा, अमर बिष्ट, ओमकार सिंह, चंद्रपाल यादव, बृजेश, हरीश राम, राजू दास आदि शामिल हैं।