जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पाबौ ब्लाक के बनेख में शुक्रवार को वन विभाग ने भालू को कैद करने के लिए चार ट्रैपिंग कैमरे लगा दिए हैं। साथ ही वन विभाग की टीम यहां गश्त कर रही है। वन विभाग ने सुबह की ग्रामीणों के साथ बैठक कर यहां ड्रोन से भी सर्वे किया है। वहीं दूसरी तरफ थलीसैंण के कुचौली, कठ्यूठ आदि गांवों में वन विभाग की टीम बीते कई दिनों से डेरा डाले हुई हैं। अभी तक भालू ने थलीसैंण के गांवों में मवेशियों को ही शिकार बनाया था, लेकिन अब पाबौ में भालू का पहला हमला भी देखने को मिला है। भालू के इस हमले के बाद वन विभाग की भी चुनौतियां बढ़ गई हैं।
बता दें कि बनेख गांव में गुरुवार की शाम को भालू ने एक महिला को घायल कर दिया था। घायल महिला का उपचार अभी भी जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है। बनेख में भालू के महिला पर हमले के बाद समूचे क्षेत्र में भालू की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने भालू के आंतक से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है। एक ओर भालू मवेशियों को निवाला बना रहा है तो दूसरी तरफ महिला को भी घायल कर दिया है। हालांकि इन दोनों इलाकों में दूरी काफी है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्षेत्र में एक ही भालू सक्रिय है या फिर एक से अधिक। कुचौली में लगाएं गए कैमरा ट्रैपों में भी भालू अभी तक कैद नहीं हो पाया है। गढ़वाल वन प्रभाग की एसडीओ आयशा बिष्ट ने बताया है कि भालू के हमले के बाद बनेख में भी वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। यहां ड्रोन भी उड़ाया गया, लेकिन भालू की कोई गतिविधि नजर नहीं आई। यहां 4 ट्रैपिंग कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर सतर्क रहने की अपील की गई है। बताया कि वन विभाग की 6 सदस्यीय टीम लगातार यहां गश्त करेगी और भालू की गतिविधियों पर नजर रखेगी। भालू के हमले में घायल महिला को समुचित मुआवजा दिया जा रहा है।