वन विभाग ने लगाया आबकी गांव में पिंजरा
नई टिहरी। बीते बुधवार की रात करीब नौ बजे अपने घर के आंगन में अपने पोता-पोती वैष्णवी और रियांश के साथ टहल रही प्रतापनगर आबकी गांव की 58 वर्षीय चंद्रमा देवी पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। उनका इलाज हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट देहरादून में चल रहा है।गुरुवार को गांव में वन विभाग की ओर से गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिये दो ट्रैप कैमरे लगाये थे, लेकिन गुलदार ट्रैप कैमरों से ट्रेस नहीं हो पाया। शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने प्रतापनगर एसडीएम प्रेमलाल की अगुवाई में गांव के पास गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाया है। गुलदार के महिला पर हमला करने से आबकी गांव सहित आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। उधर रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि गांव में गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाया गया है, साथ ही वन विभाग की गश्ती टीम भी तैनात की गई है। लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।