खटीमा में वन विभाग ने हटाए वन भूमि के अतिक्रमण
रुद्रपुर। वन विभाग ने खटीमा व बनबसा में अतिक्रमण अभियान चलाया। वन विभाग की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी वन विभाग अतिक्रमण चिन्हित कर रहा है। धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। खटीमा वन रेंज में कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की सूचना पर रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी ने धन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की और तत्काल अतिक्रमण ध्वस्त करने के आदेश दिए। जिस पर टीम ने खटीमा क्षेत्र के उत्तरी बनबसा और खटीमा फाइबर फैक्ट्री के पूर्व में आरक्षित वन में बनाए गए एक टीन शेड और एक झाले को तोड़कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इधर, खटीमा रेंज में ही साल बोझी उत्तरी बनबसा तीन में भी दो पक्के झाले ध्वस्त किए गए, लगभग 2 एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया। रेंज अधिकारी ने कहा वन भूमि पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। टीम में जागेश्वर वर्मा, वन दरोगा भैरव बिष्ट, वन दरोगा प्रवेश राणा, उत्तम राणा, जीत प्रकाश, रेखा, तारा दत्त भट्ट, विनोद कुमार, टेकचंद, हिमांशु, संजीव आदि थे।