वन विभाग ने कैलाश नदी में खनन की कोशिश को रोका
रुद्रपुर। ग्राम डोहरा में कैलाश नदी में खनन करने गई मशीनों को वन विभाग के अफसरों की सख्ती के बाद वापस लौटना पड़ा। रनसाली रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने खनन के लिए प्रशासनिक अनुमति दिखाने को कहा, लेकिन जेसीबी मशीन संचालक व वाहन चालक किसी प्रकार की अनुमति नहीं दिखा पाए। रेंजर ने इसकी सूचना राजस्व विभाग नानकमत्ता को भी दी। राजस्व टीम के पहुंचने से पहले खनन करने आए लोग खिसक गए। शनिवार को रनसाली रेंजर को डोहरी के पास कैलाश नदी के आसपास मिट्टी खुदान की सूचना मिली। रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी ने टीम के साथ पहुंचकर खनन किए जाने की अनुमति दिखाने को कहा। खनन करने पहुंचे लोग पहले वन विभाग की टीम को दबाव में लेने की कोशिश करते रहे, लेकिन विभाग की सख्ती के सामने उनकी धमकी नहीं चली। टीम ने नदी में खनन नहीं होने दिया। रेंजर ने साफ किया कि बिना अनुमति के नदी या जंगल के आसपास खनन नहीं होने दिया जाएगा। इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी, लेकिन राजस्व विभाग की टीम देरी से पहुंचने के कारण खनन करने पहुंचे लोग ट्रक, जेसीबी मशीनों समेत लौट गए।