अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर हमला

Spread the love

काशीपुर। जुड़का के गांधीनगर खत्ता में जंगलात की भूमि से अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर करीब तीन दर्जन लोगों ने हमला कर दिया। हमले में जेसीबी का चालक चोटिल हो गया। वहीं हमलावरों ने वन विभााग की टीम के साथ भी धक्का-मुक्की कर पथराव भी किया। रामनगर रेंज की जुड़का बीट के उपप्रभागीय वन अधिकारी ने कोतवाली में 14 लोगों को नामजद कराते हुए 15-20 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गांधीनगर खत्ता में वन विभाग की 37 हेक्टेयर भूमि पर प्लांटेशन का कार्य चल रहा है। बुधवार की शाम चार बजे उपप्रभागीय वन अधिकारी मनीष जोशी अपने अधीनस्थ स्टाफ जितेंद्र प्रसाद डिमरी, संदीप कुमार, नवीन चंद्र, मोहन चंद्र पांडे, इमरान सैफी आदि के साथ अग्रिम मृदा कार्य के निरीक्षण के लिए जुड़का के प्लाट नंबर 6 व 7 पर गए थे। वहां विभाग की ओर से किराये की जेसीबी मशीन मंगाकर प्लाट के चारों ओर खाई खुदान का काम कराया जा रहा था। अतिक्रमण भी हटाया जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान करीब तीन दर्जन लोगों ने एक राय होकर वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। तस्करों ने वनकर्मियों के साथ हाथापाई और पथराव भी किया। इसमें जेसीबी चालक ग्राम दोहरी परसा निवासी अरुण सैनी पुत्र रमेश सैनी को पीटकर घायल कर दिया। उन्होंने विभाग की सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। हमले में बीट वाचर रसपाल सिंह को भी चोट आई है। वन विभाग के कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में गांधीनगर खत्ता निवासी मलकीत सिंह, राजा सिंह, बिल्ला, हरविंदर सिंह उर्फ हीरा, राणा सिंह, जोधा सिंह, मेहताब सिंह, बिल्ला सिंह, लवप्रीत उर्फ लब्बू, धन्नू सिंह, बिट्टू सिंह, करनैल सिंह, गोई व निक्की आदि के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *