पेड़ पर चढ़े अजगर को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
रुद्रपुर। विकास भवन के समीप शनिवार को एक पेड़ पर चढ़े अजगर को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। पेड़ पर कुडंली मारकर बैठे अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोग फोन निकालकर अजगर का वीडियो भी बनाने लगे। वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी सावधानी से रेस्क्यू कर अजगर को पकड़कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।रेंज अफसर बीएस कैड़ा ने बताया कि शनिवार को रुद्रपुर स्थित विकास भवन कार्यलय के समीप एक पेड़ पर अजगर के चढ़े होने की सूचना पर तत्काल टीम मौके पहुंची। टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर टांडा जंगल के अंदर दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई करीब 8 फीट थी। उन्होंने कहा कि अक्सर बरसाती मौसम में नदी-नालों के उफान पर रहने के चलते इधर-उधर सांप दिखने के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।