वन क्षेत्रों में जलस्रोतों, धाराओं एवं नौलों के सर्वेक्षण में वन विभाग करेगा सहयोग

Spread the love

रुद्रपुर()। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित 7वीं लघु सिंचाई संगणना, द्वितीय जल निकाय संगणना एवं प्रथम स्प्रिंग संगणना के सफल, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के उद्देश्य से शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय उप-समिति की बैठक एवं प्रशिक्षण हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वीके यादव, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जीके भट्ट ने किया। बैठक में संगणना कार्यों की प्रगति, कार्ययोजना, फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन की रणनीति तथा विभागीय समन्वय से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि यह संगणनाएं जिले के जल संसाधनों के समग्र विकास एवं संरक्षण की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। संगणना से प्राप्त आंकड़े भविष्य की जल प्रबंधन एवं सिंचाई योजनाओं के लिए मजबूत आधार हैं। प्रभागीय वनाधिकारी ने स्प्रिंग संगणना के अंतर्गत वन क्षेत्रों में स्थित जलस्रोतों, धाराओं एवं नौलों के सर्वेक्षण में वन विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि संगणना से प्राप्त आंकड़े, नीति निर्माण, जल संरक्षण, पुनर्जीवन तथा स्प्रिंग शेड प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ट्रेनर राहुल शर्मा ने भारत सरकार द्वारा विकसित मोबाइल एप आधारित डिजिटल डाटा संग्रहण प्रणाली की जानकारी दी, जिससे आंकड़ों की सटीकता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। कार्यशाला में जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, अधिशासी अभियंता जल निगम सुनील जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *