कोविड में अनहोनी होने पर वन विभाग देगा साथ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की त्राहीमाम स्थिति को देखते हुए लगातार हो रही अनहोनी के चलते उत्तराखंड वन विभाग ने अंतिम संस्कार में साथ देने की बात कही है। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के निर्देश पर वन विभाग ने आदेश जारी किया है कि कोविड माहमारी के चलते यदि कही पर अनहोनी होती है तो वन विभाग वन निगम के माध्यम से अंत्येष्ठि के लिए नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध करायेगा।
लैंसडौन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि कोविड माहमारी के चलते ईश्वर न करें कि कही कोई अनहोनी हो फिर भी यदि ईश्वर को यही मंजूर होगा तो कोविड मृतक की अंत्येष्ठि के लिए लैंसडौन वन प्रभाग अपने क्षेत्र में वन निगम के माध्यम से नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध करायेगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि ऐसी अनहोनी होने पर नि:शुल्क लकड़ी के लिए उनसे संपर्क करें। ताकि समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत मिल सके।