केवी से सटे जंगल में वन विभाग की गश्त जारी
अल्मोड़ा। केंद्रीय विद्यालय परिसर के आसपास गुलदार की धमक के बीच वन विभाग की टीम ने गश्त शुरू कर दी है। विद्यालय प्रबंधन की शिकायत के बाद विभाग की टीम लगातार गश्त कर रहीं है। हालांकि अभी तक टीम को गुलदार की कोई मूवमेंट नहीं मिली। दरअसल, बीते कुछ दिनों से यहां अल्मोड़ा-सोमेश्वर मोटर मार्ग के पास केंद्रीय विद्यालय परिसर में दिन और रात दोनों समय गुलदार की चहल कदमी देखी जा रहीं है। गुलदार की धमक के बीच विद्यालय प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में है। वहीं शिकायत के बाद वन विभाग की टीम भी विद्यालय के आसपास लगातार गश्त कर रहीं है। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है। क्षेत्र में पिंजरा लगाने को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।