वन विभाग का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, वन क्षेत्राधिकारी की मौत, दो वन कर्मी घायल

Spread the love

उत्तरकाशी। गंगोरी -संगमचघ्ट्टी मोटर मार्ग पर बुधवार को वन विभाग का वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार वन क्षेत्राधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार अन्य दो वन कर्मी घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को उत्तरकाशी वन प्रभाग के बाड़ाहाट वन क्षेत्राधिकारी शंकरानंद भट्ट विभागीय वाहन को लेकर अपने दो वन दरोगाओं के साथ असी गंगा घाटी के क्षेत्रभ्रमण पर निकले थे। रेंज कार्यालय कोटबंगला से निकलने के बाद वह महज पांच किमी़क की दूरी ही तय कर पाये थे कि गंगोरी संगमचट्टी मोटर मार्ग पर स्थित रवाड़ा नामक स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और करीब 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस घटना में वन क्षेत्राधिकारी शंकरानंद भट्ट पुत्र प्रेम दत्त भट्ट उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मट्टी, पोओ़ रायमेर विकासखंड डुंडा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार वन दरोगा लाल सिंह महर पुत्र प्रेम सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी सिरोर, नेताला व हर्षमणि नाथ पुत्र सोणू नाथ उम्र 49 वर्ष निवासी गडोली दिवारी खोल घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां वन दरोग लाल सिंह महर की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया। जबकि दूसरे वन कर्मी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *