विद्युत शार्ट सर्किट से लगी जंगल में आग
चमोली : मेहलचौंरी स्थित विद्युत उपकेंद्र में तारों में हुए शार्ट सर्किट से जंगल में लगी आग को वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मेनहत के बाद काबू पा लिया गया। वन क्षेत्र अधिकारी का कहना है कि इस संबंध में उपकेंद्र को नोटिस भेजा जा रहा है। मंगलवार देर देर शाम तेज हवाओं के चलने के उपरांत सब सेंटर के बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से मेहलचौंरी-थाला के जंगल में आग लग गई। जो देखते ही देखते चीड़ के जगल में फैल गई। सूचना पर वन विभाग के दरोगा अवतार सिंह रावत, जंगवीर बिष्ट, वन रक्षक बृजमोहन, प्रकाश खत्री, फायर वाचर गबर सिंह और विक्रम सिंह के साथ ही थाला गांव के जयवीर बिष्ट, हरेन्द्र बिष्ट, पिंकी देवी, गजेन्द्र सिंह आदि थाला गांव के निवासियों की मदद से करीब 10 बजे रात जंगल की आग पर काबू किया जा सका। तब तक आग बड़े क्षेत्र में मौजूद पेड़-पौधों को राख कर चुका था। (एजेंसी)