अटोमोबाइल की दुकान तक पहुंची जंगल की आग
बागेश्वर। फायर सीजन शुरू होते ही जिले के जंगलों में आग लगने की घटना भी बढ़ने लगी है। दो दिन पहले अमसरकोट में जंगल की आग स्कूल के शरहद तक पहुंच गई थी। उसे दमकल विभाग ने काबू किया। मंगलवार को एक बार फिर जंगल की आग एक अटोमोबाइल तथा फूड प्लाइंट तक पहुंच गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जंगल की आग को काबू किया। मालूम हो कि 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो जाता है। 14 दिन में जिले में आग की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इसमें गरुड़, बागेश्वर तथा धरमघर रेंज के जंगल अधिक जल रहे हैं। अब तक पांच हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं। रविवार को अमसरकोट, सोमवार को काफलीगैर और मंगलवार को गरुड़ के जंगल में आग भड़क गई। इस बार की आग जंगल से बजरंग अटोमोबाइल व एक फूड प्लाइंट तक पहुंच गई। आग दुकान के नजदीक आते देख लोगों को होश उड़ गए। उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग व दमकल विभाग के अलावा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने आग पर काबू पाया। इसके बाद दुकान स्वामियों ने राहत की सांस ली। लोगों ने वन विभाग से जंगल को आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दमकल विभाग की ओर से महेंद्र सिंह, मनोज सिंह, पंकज सिंह, हेम चंद्र तथा मनोज जोशी रहे।