बारिश से जंगलों की आग हुई शांत, वन विभाग को मिली राहत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी और आस-पास के इलाकों में गुरुवार को जंगलों की आग शांत रही। बुधवार रात को हुई हल्की बारिश ने राहत दी। बारिश के कारण गुरुवार को यहां तापमान में भी गिरावट रही। पिछले कई दिनों से छाई धुंध से भी निजात मिली। धुंध के कारण पौड़ी मुख्यालय का एक्यूआई में भी बढ़ोत्तरी होने लगी थी।
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जहा जंगल आग से धधक रहे हैं। वहीं बुधवार रात को हुई हल्की बारिश से वनों की आग शांत हो चुकी है। इधर वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है। पिछले कई दिनों से पौड़ी जिले में जगह-जगह जंगल धू-धू कर जल रहे थे, लेकिन वन महकमा तमाम प्रयासों के बाद भी जंगलों की आग को नहीं बुझा पाया। जिस कारण वन्य जीव और वन्य संपदा को लगातार नुकसान पहुंचा। बुधवार रात को हुई हल्की बारिश के कारण गुरूवार की सुबह जंगलों की आग बुझ चुकी है।