वन मंत्री ने शिविर में 175 शिकायतें सुनी
नई टिहरी। प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन जीआईसी पावकी देवी में किया गया। इस मौके मंत्री उनियाल ने विधायक निधि से 50 लाख की विभिन्न योजनाओं को भी स्वीति दी। एक साल नई मिसाल के चलते जन सेवा थीम पर आयोजित शिविर में कैबिनेट मंत्री उनियाल ने 3 स्वायत्त सहकारिता समूह को 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक एवं 2 महिलाओं को आटा चक्की प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही शिविर में पंजीत जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। बहुउद्देशीय शिविर में 175 शिकायतों को मंत्री ने सुना। अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में प्रधान ग्राम पंचायत सिंगटाली कुसुम राणा ने रेल विकास निगम के अन्तर्गत कौडियाला में डम्पिंग जोन में कास्तकारों की निजी भूमि, मकानों और खेल मैदान पर सुरक्षा दीवार निर्माण का अनुरोध किया गया। जिस पर मंत्री ने एसडीएम नरेन्द्रनगर को आरवीएनएल के साथ वार्ता कर समाधान निकाने के निर्देश दिए। प्रधान ग्राम पंचायत नाई लक्ष्मी देवी ने 40 रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक दिलवाने का अनुरोध किया गया। जिस पर स्वीति देते हुए मुख्य षि अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिविर में विभिन्न विभागों ने विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टल स्थापित कर लोगों को लाभान्वित किया। इस मौके पर पशुपालन विभाग ने 25 पशु का उपचार व औषधि वितरण, चिकित्सा विभाग ने 73 एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक ओपीडी, समाज कल्याण विभाग ने 2 वृद्घा पेंशन, 1 विधवा पुत्री शादी एवं 2 विकलांग पेंशन के फार्म वितरित किए, षि विभाग ने 4 कुदाल, 6 फावड़े, 10 किलो जिंक, 15 किलो नीमफली वितरित की। उद्यान विभाग ने 50 पैकेट बीज, 1 स्प्रे उपकरण तथा 5 शीशी दवा वितरित की, पंचायती राज ने 4 पेंशन सत्यापन, 24 राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त कर 2 राशन कार्ड संशोधित किये गये। इस अवसर पर ब्लक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह भण्डारी, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी सीईओ एलएम चमोला आदि मौजूद रहे।