वन मंत्री सुबोध ने जी 20 के कामों की समीक्षा की
नई टिहरी। वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में तहसील सभागार नरेंद्रनगर में जी 20 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री ने क्रमवार संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जी 20 के अंतर्गत लंबे समय तक चलने वाले कार्य करें तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय अंतर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जनपद में आयोजित होने वाली जी 20 की बैठकों के जरिए हम प्रदेश ही नहीं देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसलिए सभी तैयारियां सुनियोजित तरीके से पूर्ण कर ली जाएं, ताकि देश दुनिया में एक अच्छा संदेश जाए। बैठक में डीएम ड सौरभ गहरवार ने बताया कि जी 20 के अंतर्गत अधिकतर कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, शेष कार्य भी जल्द ही पूर्ण कर लिए जाएंगे। सभी कार्यों की निरंतर मनिटरिंग की जा रही है। सीडीओ मनीष कुमार ने जी-20 बैठकों के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र बिक्रम सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, ब्लक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र सिंह भंडारी, टिहरी विधायक प्रतिनिधि विनोद रतूड़ी, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।