आचार संहिता के कारण वन पंचायत मठकोट का चुनाव हुआ स्थगित

Spread the love

चमोली। लोक सभा चुनाव की आर्दश आचार संहिता के मदेनजर वन पंचायत मठकोट की कार्यकारणी का चुनाव स्थगित हो गया है। यह जानकारी चुनाव अधिकारी राजस्व उप निरीक्षक मोहन लाल ने दी। बताया कि पांच ग्राम पंचायतों की वन पंचायत में अंद्रपा- बुखाली के सदस्य पद व अन्य वार्ड में आरक्षित सदस्य पद को लेकर सहमति न बनने व गहमागहमी की संभावना को देखते हुये चुनाव अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है तथा लोक सभा चुनाव आर्दश आचार संहिता समाप्त होने के बाद भी संभव होगा। इस दौरान रविवार को मठकोट गांव के सार्वजनिक भवन में कोठार, डुंग्री, ढांगा, मठकोट, कुलागाड़ नौगांव, कुंजापाणी, पंचाली आदि गांवों के कई ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *