वन पंचायत सरपंचों सहित कार्मिकों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में मंगलवार को हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत जज कोर्ट के पास विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की ओर से भी विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए।
इससे पहले कंडोलिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की ओर से वनाग्नि न्यूनीकरण और मानव वन्य जीव संघर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस वन पंचायत सरपंचों सहित 14 विभागीय कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वनाग्नि को रोकने में अपनी जान गंवाने वाले वन कर्मियों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में डीएम ने देवदार का पौधा रोपा।