चमोली। वन पंचायतों के सशक्तिकरण सहित विभिन्न मागों को लेकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिले भर से जुटे वन सरपंचों ने अपनी अन्य मांगों के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया। वन सरपंचों ने कलक्ट्रेट परिसर पर धरना प्रदर्शन किया।
शनिवार को जिले वन पंचायत संगठन के बैनर तले जुटे वन सरपंचों ने प्रदेश में वन पंचायतों के चुनाव एक साथ और गुप्त मतदान द्वारा कराये जाने, वन पंचायतों का क्षेत्रफल गांव की आबादी के अनुसार निर्धारित करने, वन पंचायतों के लिये नियमित बजट आवटिंत करने की मांग की है। वन सरपंचों की यह भी मांग है कि जल संरक्षण सहित सभी कार्य वन पंचायतों के माध्यम से कराये जाएं। वन पंचायत सरपचों को सम्मानजनक मानदेय दिये जाने, लीसा रायल्टी समय पर वन पंचायतों के खाते में डालने की मांग वन पंचायत सयपंचों ने की है। जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में वन सरपंचों ने वन पंचायतों को वन विभाग के हस्तपेक्ष से दूर रखने की मांग की है। साथ ही वन पंचायतों को वनाधिकार देने की मांग की है।
गोपेश्वर में शनिवार को वन पंचायत सरपंच के धरना प्रदर्शन में वन पंचायत सरपंच बहादुर सिंह रावत, ऊषा देवी, वीरेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह सहित वन पंचायत सरपंच संगठन के कई पदाधिकारी और वन सरपंच शामिल हुए।